हमारा पासवर्ड कितना महत्वपूर्ण है? (How Importante Is Our Password? In Hindi)

हमारा पासवर्ड कितना महत्वपूर्ण है।



जैसे एक ताला हमारे घर व उसमे रखे कीमती सामान को सुरक्षित रखता है ठीक उसी तरह पासवर्ड हमरे कम्पुटर, मोबाइल व ऑनलाइन उपलब्ध हमारी निजी व गोपनीय जानकारी, बैंक खातों में जमा पैसे, आदि को सुरक्षित रखता है। पासवर्ड के महत्व को हम इन तीन प्रश्न के माध्यम से भली भाति समझ सकते हैं।

 

(1) क्या हम हमरे घर की चाबी मांगे जाने पर किसी को भी दे देते हैं? नहीं। ठीक इसी प्रकार हमे हमारा पासवर्ड भी कभी किसी को नहीं देना चाहिए।

यदि हम हमारा पासवर्ड या पिन किसी को बताते हैं या हमारा पासवर्ड मजबूत नहीं है तो संभव हैं कि कोई हमरे बैंक खाते से रुपये ट्रान्सफर कारले या हमारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर उसका गलत प्रयोग कर सकता है।

 

(2) क्या हम घर से कही जाते समय तले की चाबी को घर के दरवाजे आस पास या दरवाजे के सामने छोड़ कर जाते हैं? बिलकुल भी नहीं। इस लिए हमे कभी भी हमरे पासवर्ड को किसी भी एसी जगह नहीं लिखना चाहिए जहां उसे कोई भी आसानी से ढूंढ सके व पासवर्ड एसा नहीं होना चाहिए जो आसानी से पता लगाया जा सके।

एसा पासवर्ड जिसका अनुमान लगाया जा सके, जैसे आप का नाम, परिवार के सदस्यों का नाम, कार्यालय का नाम या जन्म दिनांक, गाड़ी का नंबर या इनका मिला जुला स्वरूप, कभी भी नहीं रखना चाहिए। इस लिए पासवर्ड में एल्फाबेत्स, नंबर व इस्पेशल केरेक्टर के मिले जुले स्वरूप का प्रयोग करना चाहिए।

 

(3) क्या हमारे काम आने वाले सभी तालों की चाबी एक जैसी होती है? कभी नहीं। जिस प्रकार हमरे घर के प्रत्येक तले की चाबी अलग अलग होती है ठीक उसी प्रकार हमारी प्रत्येक आईडी का पासवर्ड भी अलग अलग होना चाहिए।

एसा करना इसलिए जरूरी है कि कभी कोई हमारा एक पासवर्ड का पता लगा ले तो वह उस पासवर्ड का प्रयोग किसी अन्य जगह ना कर सकें।

 

अतः हम कह सकते हैं कि पासवर्ड अवांछनीय लोगो के द्वारा हमरी गोपनीय सूचनाओ को चुराने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। पासवर्ड हमारे घर की चाबी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं इस लिए हमे हमारे ऑफिस या घर मे काम अनेवाले कम्प्युटर का पासवर्ड, हमारे नेट बैंकिंग का पासवर्ड, मोबाइल का पासवर्ड, ई-मेल का पासवर्ड, एटीएम का पिन, आदि हमेशा गोपनीय रखने चाहिए। आज सूचना प्रौधोगिकी के युग मे पासवर्ड का महत्व घर के तले की चाबी की तरह ही बड़ गया हैं। आज ऑनलाइन और डिजिटल दुनिया के जमाने में पासवर्ड सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं।

 

लेखक:- आकाश तिवारी

कुल शब्द:- 408


Comments

Popular posts from this blog